उत्तराखंड | नौकरी के नाम पर ऐसे हो रही है धोखाधडी, यकीन करना मुश्किल, सावधान रहें!

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | नौकरी के नाम पर ऐसे हो रही है धोखाधडी, यकीन करना मुश्किल, सावधान रहें!

Fraud

अभ्यर्थियो को शक न हो इसके लिये उनकी फर्जी ट्रेनिंग, पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल व इंटरव्यू आदि भी करवाकर उन्हें पहचान पत्र व ज्वानिंग लेटर, फर्जी ई-मेल आईडी से, व्यक्तिगत रुप से अथवा डाक के माध्यम से भेजे जाते थे एवं नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की जाती थी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एफसीआई (Food Corporation of India) विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी विकास चन्द्रा निवासी पौडी-गढवाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवक - युवतियों से धोखा कर लाखो रुपयों की ठगी की।

ये लोग देश के विभिन्न सरकारी संस्थाओ में सरकार द्वारा रोजगार सम्बन्धी विज्ञप्ति समाचार पत्रों आदि में जारी होने पर अभियुक्तगणों द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों से सम्पर्क कर उनको नौकरी लगाये जाने का प्रलोभन देते थे।

अभ्यर्थियो को शक न हो इसके लिये उनकी फर्जी ट्रेनिंग, पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल व इंटरव्यू आदि भी करवाकर उन्हें पहचान पत्र व ज्वानिंग लेटर, फर्जी ई-मेल आईडी से, व्यक्तिगत रुप से अथवा डाक के माध्यम से भेजे जाते थे एवं नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की जाती थी।

इस ठकी का खुलासा करते हुए उत्तराखंड पुलिस साइबर क्राईम मे आरोपी विकास चन्द्रा उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस प्रकार की लगातार हो रही ठगी से सावधान रहें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे