हरीश रावत ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल, बोले- "चोर की दाढ़ी में तिनका", बीजेपी बौखला गई है

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

हरीश रावत ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल, बोले- "चोर की दाढ़ी में तिनका", बीजेपी बौखला गई है

Harish Rawat

हरीश रावत ने पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल के ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल को आगे बढ़ाते हुए कहा- "चोर की दाढ़ी में तिनका", गणेश गोदियाल जो कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं, उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे बैलट/ईवीएम बॉक्सेज की सेफ्टी को लेकर कुछ तार्किक सवाल खड़े किए हैं!


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है, अब सबको इंतजार 4 जून का है, जब ईवीएम से चुनावी नतीजे बाहर आएंगे।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतगणना से पहले बड़ा बयान दिया है। दरअसल हरीश रावत ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हरीश रावत ने पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल के ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल को आगे बढ़ाते हुए कहा- "चोर की दाढ़ी में तिनका", गणेश गोदियाल जो कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं, उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे बैलट/ईवीएम बॉक्सेज की सेफ्टी को लेकर कुछ तार्किक सवाल खड़े किए हैं!

हरदा ने कहा जैसे मुख्य दरवाजे पर कैंडीडेट्स की सील का न लगाया जाना, देहरादून में अंदर स्ट्रांग रूम में भी जहां बक्से रखे हैं सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, न स्ट्रांग रूम के पीछे जहां खिड़कियां, रोशनदान आदि कच्ची ईंट की दीवारों से बंद तो कर दिए गए हैं मगर काम अस्थाई है और पीछे के हिस्से में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं है, छत पर जो मूवमेंट है उसको दर्शाने वाले सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, कम से कम जो डिस्प्ले रूम बनाए गए हैं जहां कैंडीडेट्स या उनके प्रतिनिधियों की एक्सेस है वहां तो सीसीटीवी कैमरे का उपयोग दिखाई नहीं दे रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा- प्रश्न आइटीबीपी, पुलिस या प्रशासन पर अविश्वास का नहीं है, गणेश गोदयाल जी सहित हमारा उन पर पूर्ण विश्वास है। मगर यदि सत्ता की नियत पर खोट आ जाए तो उस खोट की स्थिति में प्रशासन और मतदाता के मत को भी बचाना राजनीतिक दल के रूप में हमारा दायित्व है। गणेश गोदियाल जी ने अपना वही दायित्व पूरा किया है, मगर भाजपा बौखलाई दे रही है। सवाल प्रशासन से है, मगर बौखलाहट भाजपा में है, इसको कहते हैं चोर की दाढ़ी में तिनका।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे