पौड़ी-गढ़वाल में धुंआधार चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

अनिल बलूनी ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों, कार्यों और विजन का प्रभाव है कि भाजपा का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। आप सभी के सामाजिक और राजनीतिक अनुभव विकसित गढ़वाल के संकल्प को पूरा करेगा।
पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की पौड़ी-गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल बलूनी का तूफानी प्रचार जारी है। उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से ही बलूनी लगातार संसदीय क्षेत्र में पैदल यात्रा, रोड शो, जनसभा के जरिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं।
बुधवार को पौड़ी में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। जिन लोगों ने अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा उनमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चौबट्टाखाल केसर सिंह नेगी जी, नवल किशोर, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा पौड़ी, दीपक भंडारी ब्लॉक प्रमुख जयहरी, दीपक कुकसाल ब्लॉक प्रमुख पौड़ी एवं चांदनी रावत पूर्व प्रमुख कोट ब्लॉक समेत कांग्रेस पार्टी के कई प्रभावी नेता शामिल रहे।
इस मौके पर अनिल बलूनी ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों, कार्यों और विजन का प्रभाव है कि भाजपा का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। आप सभी के सामाजिक और राजनीतिक अनुभव विकसित गढ़वाल के संकल्प को पूरा करेगा।
वहीं पौड़ी –गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। गणेश गोदियाल दावा करते हैं कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस बार गढ़वाल लोकसभा से काँग्रेस को जिताने के लिये प्रतिबद्ध है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे