लोकसभा चुनाव | सरकारी नौकरी पर है पत्नी, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

लोकसभा चुनाव | सरकारी नौकरी पर है पत्नी, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी?

Baluni

नामांकन में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपने बारे में, संपत्ति के बारे में पूरा ब्यौरा देना होता है। मंगलवार को पौड़ी-गढ़वाल से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी ने नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया।


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में ही उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है।

नामांकन में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपने बारे में, संपत्ति के बारे में पूरा ब्यौरा देना होता है। मंगलवार को पौड़ी-गढ़वाल से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी ने नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को पास कुल 1 करोड़ 10 लाख 27 हजार 401 रुपये की चल अचल संपत्ति है। जबकि राज्यसभा चुनाव के दौरान उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 62 लाख 84 हजार 410 रुपये थी और कुल देनदारी 18 लाख 50 हजार 962 रुपये थी। बलूनी की चल संपत्ति में उनके पास 38 लाख 71 हजार 901 रुपये व अचल संपत्ति के रूप में 71 लाख 55 हजार 500 रुपये है।

अनिल बलूनी की पत्नी दीप्ति जोशी सरकारी नौकरी पर हैं। उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 44 लाख 98 हजार 890 रुपये की चल अचल संपत्ति है। इसमें 1 करोड़ 8 लाख 26 हजार 890 रुपये की चल संपत्ति व 36 लाख 72 हजार की अचल संपत्ति है।

आपको बता दें कि अनिल बलूनी को बीजेपी ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत की जगह मैदान में उतारा है औऱ बलूनी का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे