लोकसभा चुनाव | धामी का तूफानी चुनाव प्रचार, बोले- उत्तराखंड में जीतेगी तो बीजेपी ही

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

लोकसभा चुनाव | धामी का तूफानी चुनाव प्रचार, बोले- उत्तराखंड में जीतेगी तो बीजेपी ही

Dhami Baluni

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी- गढ़वाल लोकसभा सीट के अंतर्गत थराली में विशाल जनसबा को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के पक्ष में वोट की अपील की।


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। बीजेपी ने जहां सिटिंग एमपी और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर दांव खेला है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी- गढ़वाल लोकसभा सीट के अंतर्गत थराली में विशाल जनसबा को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के पक्ष में वोट की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा- लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी जी को एक बेहतरीन राजनीतिक सफर का अनुभव है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता उन्हें अपना मत देकर आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेगी।

धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने वादे के अनुरूप राज्य में समान नागरिक संहिता लाने का कार्य किया। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया। सख्त नकल विरोधी कानून का ही परिणाम है कि आज भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता आई है। भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाते हुए हमारी सरकार ने हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं और उन्हें रोजगार से जोड़ा है।

धामी ने कहा दंगाइयों के विरुद्ध हमारी सरकार कानून लेकर आई है, देवभूमि की शांति व्यवस्था को जो भी बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। कुछ लोग केवल अपनी पार्टी और परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। उत्तराखण्ड के लोग ऐसी परिवारवादी पार्टियों को भली-भांति जानते हैं। कांग्रेस को केवल सत्ता हासिल करने से मतलब है देश के विकास से नहीं।

उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता राज्य के विकास के लिए, विकसित भारत के लिए, भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए भाजपा को अवश्य अपना बहुमूल्य मत दें। मुझे पूर्ण विश्वास है भाजपा प्रदेश की पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजयी होने जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे