उत्तराखंड- गुलदार के हमले से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड- गुलदार के हमले से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

guldar


पौड़ी ( उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी जनपद के निकट बाड़ा गांव में  गुरुवार सुबह एक गुलदार ने नेपाली मूल के व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान लक्ष्मण (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है.

 

बताया जा रहा है कि लक्ष्मण मकर संक्रांति पर्व के चलते सुबह नहाने के लिए घर से निकले थे, तभी सड़क किनारे घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें अपना निवाला बना लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम का जमकर विरोध किया।

 

मौके पर पहुंचे गढ़वाल डीएफओ का भी ग्रामीणों ने घेराव किया और विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक गुलदार को मारने की अनुमति नहीं दी जाती, तब तक वे शव को नहीं उठाने देंगे।

ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के लिए प्राइवेट शूटर बुलाने की मांग भी की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिससे लोगों की जान खतरे में है और वे भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

इस मामले में गढ़वाल डीएफओ ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलेगी, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे