उत्तराखंड - बाघ के हमले के बाद इस इलाके में विद्यालय दो दिन के लिए बंद
पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की जाखणीधार तहसील में इन दिनों बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
बता दें विकासखंड द्वारीखाल के तहसील जाखणीखाल के अंतर्गत ग्राम ठागर के खोली तोक में बीते शनिवार को सात साल के बच्चे पर बाघ ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था । पीड़ित बच्चे का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है, वहीँ गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
क्षेत्र में बाघ की बढ़ती सक्रियता और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठाकुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडुल, ठागर, डलग्वाडी, नेरुल ,बागी, हतनूड, पोगठा, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हतनूड में सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि घटना के बाद से वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि आदमखोर गुलदार को किसी जगह छोड़ने के बजाय उसे ढेर कर देना चाहिए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे