DIG गढ़वाल के आवास पर बंदरों से सेब के पेड़ की रखवाली का आदेश वायरल, जानिए सच

दरअसल सोशल मीडिया में एक आदेश की कॉपी वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि डीआईजी गढ़वाल के आवास पर बंदरों से सेब के फलदार वृक्ष की रखवाली के लिए सुरक्षा गार्द को निर्देशित किया जाए।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) डीआईजी गढ़वाल के पौडी स्थित सरकारी आवास में सेब के पेड की रखवाली करने का एक आदेश सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि उत्तराखंड पुलिस को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।
दरअसल सोशल मीडिया में एक आदेश की कॉपी वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि डीआईजी गढ़वाल के आवास पर बंदरों से सेब के फलदार वृक्ष की रखवाली के लिए सुरक्षा गार्द को निर्देशित किया जाए।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 26, 2021
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर कहा- सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे पौड़ी गढ़वाल से संबंधित आदेश के बारे में DIG गढ़वाल परिक्षेत्र ने बताया कि उनके द्वारा ऐसा कोई लिखित या मौखिक आदेश नहीं दिया गया है। जिसके हस्ताक्षर से यह जारी हुआ है, उसका स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। उसके पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे