यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई का हुआ प्रमोशन, सेना में इस पद पर हुए तैनात

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई का हुआ प्रमोशन, सेना में इस पद पर हुए तैनात

YOGI


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट का भारतीय सेना में प्रमोशन हो गया है। शैलेंद्र बिष्ट को सूबेदार मेजर बन गए हैं।

बता दें शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात है और अब सूबेदार मेजर बन गए हैं। इस खबर के बाद सीएम योगी के परिवार में यह खुशी का माहौल है।

वर्तमान में शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सूबेदार मेजर का पद रेजिमेंट की गैर-कमीशन अधिकारियों का सबसे ऊंचा पद होता है। इससे पहले वह चीन सीमा से लगने वाले माणा बॉर्डर में तैनात थे।

 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार पौड़ी जनपद में साधारण जिंदगी गुजर-बसर करता है। योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे और उनकी माता सावित्री देवी गृहणी हैं। सीएम योगी की एक बहन शशि पयाल माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय की दुकान चला कर अपना परिवार पाल रही हैं । योगी आदित्यनाथ चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं.

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे