उत्तराखंड- यहां खाई में गिरा पिकअप वाहन, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी गढ़वाल जिले में मंगलवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों के मरने की खबर है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट जा रहा था। इसी दौरान वो रणिहाट गांव के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। पिकअप वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि वाहन में छुट्टी के बाद रास्ते में कुछ स्कूली बच्चे भी सवार हो गए। वाहन खाई में गिरते ही तीन लोगों की मौत होग गई वहीं, चार छात्र घायल हो गए। घायल स्कूली बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में उपचार चल रहा है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे