उत्तराखंड | CM योगी आदित्यनाथ के परिजनों से की गाली-गलौज, कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | CM योगी आदित्यनाथ के परिजनों से की गाली-गलौज, कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

YOGI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई शैलेश बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


 

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिजनों से गाली गलौज करना कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवान को भारी पड़ गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई शैलेश बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि बीते माह कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, तब मामला बात करके सुलझ गया था लेकिन अब फिर से कांग्रेस नेता ने सीएम के भाई शैलेश बिष्ट से फोन पर बात कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गाली गलौच भी की। जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस को इस मामले की शिकायत की और तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे