उत्तराखंड - नशेड़ियों ने पत्थर मारकर डिप्टी रेंजर का फोड़ दिया सिर, जानें मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड - नशेड़ियों ने पत्थर मारकर डिप्टी रेंजर का फोड़ दिया सिर, जानें मामला

crime


 

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में स्थित पनियाली क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत पर नशेड़ी युवकों ने पत्थर मारकर घायल कर दिया।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक कोटद्वार रेंज में स्थित पनियाली क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजे डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें कुछ लोग जंगल में संदिग्ध हालात में दिखे तो उन्होंने रोककर उनसे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान उनमें से एक युवक ने उन्हें दबोच लिया और बाकी ने उन पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर नशेड़ी युवक फरार हो गए हैं।

 

 जिसके बाद वनकर्मी घायल डिप्टी रेंजर को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां उनके सिर पर छह टांके आए हैं। रविवार रात को ही वन कर्मियों ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी ही। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि हमलावर युवकों की पहचान कर ली गई है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे