उत्तराखंड- वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने के दिए आदेश, दो दिन में दो बच्चों को बना चुका है शिकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड- वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने के दिए आदेश, दो दिन में दो बच्चों को बना चुका है शिकार

leopard


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी जिले में दो दिनों में दो बालकों को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर तेंदुए को मारने के आदेश सोमवार को जारी कर दिए।

 

 प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव प्रतिपालक डॉ. समीर सिन्हा द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि तेंदुए से मानव जीवन खासकर बच्चों के लिए खतरे को देखते हुए अंतिम विकल्प के रूप में उसे मारने की अनुमति दी जाती है ।

, प्रमुख वन संरक्षक वन्य डाॅ. समीर सिन्हा ने प्रभागीय वनाधिकार को दिए आदेश में कहा कि गुलदार को पिंजरा लगाकर अथवा ट्रैक्युलाईज कर जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यदि गुलदार संपूर्ण प्रयासों के बाद भी न पकड़ा जाए तो जन सुरक्षा को देखते हुए चिन्हित गुलदार को अंतिम विकल्प के रूप में मारने के आदेश दे दिए हैं।

 

पौड़ी के खिर्सू क्षेत्र के ग्वाड़ गांव में शनिवार की देर शाम घर में गौशाला के सामने खेल रहे अंकित सिंह (11) पर तेंदुए ने हमला कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। रविवार रात एक अन्य घटना में श्रीनगर में चार वर्षीय अयान अंसारी को तेंदुआ घर के आंगन से उठा ले गया महज 24 घंटों के अंदर 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। दो घटनाऔ के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है।

 

इन घटनाओं के बाद क्षेत्र में तैनात वन विभाग के गश्ती टीम को रविवार मध्यरात्रि के बाद करीब दो बजे तेंदुआ घटनास्थल पर दिखाई दिया था। उसके गुर्राने की आवाज भी लगातार क्षेत्र में सुनाई दे रही है। पिंजरा लगाने के बाद भी गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा था और न ही वन विभाग की टीम अभी तक गुलदार को ट्रैंक्युलाइज कर पाई। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे