उत्तराखंड- गुलदार ने एक व्यक्ति को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड- गुलदार ने एक व्यक्ति को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

leopard


पौड़ी ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पौड़ी में एक बार गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। गजल्ड गांव में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर माला डाला।  घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर आक्रोश है।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 42 साल के राजेंद्र रोज की तरह गांव के मंदिर में दीपक जलाने और पूजा-अर्चना करने गए थे। बापस लौटते समय घात लगाए गुलदार ने उनको निवाला बना दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी व विभागीय टीम को आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर खरी खोटी सुनाई।  विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि गुलदार की दहशत से निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका घेराव करते हुए उनसे गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

के डीएम को मौके पर बुलाने की मांग के बाद मौके पर पहुंची डीएम स्वाति एस भदौरिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गुलदार को नष्ट करने के लिए प्रशिक्षित शूटर भेज दिए गए हैं और मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे