उत्तराखंड | चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस प्रत्याशी को आयकर विभाग को नोटिस, बोले- दम है तो गिरफ्तार करो

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस प्रत्याशी को आयकर विभाग को नोटिस, बोले- दम है तो गिरफ्तार करो

Congress

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें आयकर विभाग ने समन करके हाजिर होने को कहा है जबकि वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव में संभावित हार देखकर घबरा गई है और इस तरह से उन्हें चनाव प्रचार से हटाने के लिए उलझाने के लिए अब आय़कर विभाग के जरिए उन्हें नोटिस भिजवा रही है।


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की पौड़ी-गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल बलूनी का तूफानी प्रचार जारी है। उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से ही बलूनी लगातार संसदीय क्षेत्र में पैदल यात्रा, रोड शो, जनसभा के जरिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं।

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल में भी चुनाव प्रचार में जी जान से लगे हुए हैं। इस बीच गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। गोदियाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के बीच उन्हें आयकर विभाग का नोटिस मिला है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें आयकर विभाग ने समन करके हाजिर होने को कहा है जबकि वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव में संभावित हार देखकर घबरा गई है और इस तरह से उन्हें चनाव प्रचार से हटाने के लिए उलझाने के लिए अब आय़कर विभाग के जरिए उन्हें नोटिस भिजवा रही है।

गणेश गोदियाल ने कहा कि वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और आयकर विभाग के नोटिस पर फिलहाल हाजिर नहीं होंगे। उन्होंने चैलेंज किया कि दम है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

गणेश गोदियाल दावा करते हैं कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस बार गढ़वाल लोकसभा से काँग्रेस को जिताने के लिये प्रतिबद्ध है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub