उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप, चालक की मौत, एक घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप, चालक की मौत, एक घायल

accident


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी गढ़वाल ज़िले के कोटद्वार में बुधवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। बीरोंखाल के अंतर्गत तलांई जामरी मोटर मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

 

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम ने राहत कार्य शुरू किया।  रेस्क्यू टीम ने खाई में जाकर घायल हुए विकास निवासी बवांसा मल्ला को खाई से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल पहुंचाया. इसके साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मालिक शंकर सिंह (62) के रूप में हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे