उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर पोल से टकराई कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल
श्रीनगर.(उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी जिले के श्रीनगर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगानाली में स्वीत बेंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड के पोल से जा टकराई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार 4 लोग रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रहे थे। मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के करीब कार स्वीत पुल के पास हाईवे किनारे लगे साइन बोर्ड के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चारों गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
मृतक- दिनेश (50) पुत्र दयालु, निवासी ग्राम सौड़ भटगांव,अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग
घायलों के नाम
विश्वपति भट्ट (52) पुत्र वासुदेव भट्ट, निवासी चौरास थाना कीर्तन नगर जिला टिहरी गढ़वाल.
तौफीक अहमद (52) पुत्र रफीक अहमद निवासी अलकनंदा बिहार श्रीनगर.
राकेश निवासी सुमाड़ी
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे