उत्तराखंड | दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत, एक शख्स की दर्दनाक मौत, 7 घायल
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को श्रीनगर में फारासू में राकेश ढाबे के पास हुई। स्कूटी सवार दो व्यक्ति श्रीनगर की तरफ से आ रहा थे, तभी धारी देवी की तरफ से आ रहे मैक्स वाहन की टक्कर स्कूटी से हो गई, दोनों वाहनों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हुई।
श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक बड़ा हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। यहां फरासू के पास मैक्स वाहन की सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर हो गई, इस हादसे में स्कूटी सवार एक शख्स की मौत हो गई तो दूसरा शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया, वहीं हादसे में मैक्स सवार 6 लोग भी घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को श्रीनगर में फारासू में राकेश ढाबे के पास हुई। स्कूटी सवार दो व्यक्ति श्रीनगर की तरफ से आ रहा थे, तभी धारी देवी की तरफ से आ रहे मैक्स वाहन की टक्कर स्कूटी से हो गई, दोनों वाहनों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हुई।
हादसे की जानकारी मिलते ही श्रीनगर कोतवाली समेत श्रीकोट और धारी देवी पुलिस चौकी से भी फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को बेस हॉस्पिटल भिजवाया। हालांकि डॉक्टरों ने स्कूटी सवार व्यक्ति की मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त पवन चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।
श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया गया कि दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। सभी घायलों को बेस अस्पताल भर्ती किया गया है, जबकि मृतक के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे