उत्तराखंड में सड़क हादसा - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट ) पौड़ी जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटरमार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर में धीरज सिंह (54) पुत्र बलवंत सिंह निवासी मरड़ा लगा संगलाकोटी से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ कार में उन्हीं के गांव के मेहरबान सिंह (54) पुत्र रघुवीर भी थे। गांव से मात्र 200 मीटर की दूरी पर, उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में दोनों कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला। पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि धीरज सिंह पोखड़ा ब्लॉक के कोऑपरेटिव सचिव थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे