तुर्की में आए विनाशकारी में उत्तराखंड के युवक की मौत, होटल के मलबे में मिला शव

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

तुर्की में आए विनाशकारी में उत्तराखंड के युवक की मौत, होटल के मलबे में मिला शव

ttttttttttttt

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मलबे में अभी भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है।


 

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मलबे में अभी भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है।

इस बीच उत्तराखंड के लिए एक बुरी खबर है तुर्किये के एक होटल में ठहरे कोटद्वार के युवक विजय कुमार गौड़ का शव मलबे से बरामद हुआ है। भारतीय दूतावास की ओर से युवक की फोटो भेजने के बाद उसके परिजनों ने शिनाख्त की है। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल निवासी नेगी चौक पदमपुर सुखरो कोटद्वार निवासी विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता था। 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्किये गया था।

 

 छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उसका होटल भी ध्वस्त हो गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। शनिवार शाम को दूतावास की ओर से विजय के परिजनों को एक व्यक्ति के शव की फोटो भेजी गई।

उसके हाथ पर ओम गुदा होने पर उसकी शिनाख्त हुई। बताया कि खोज के दौरान होटल की दूसरी मंजिल में विजय का सामान मिला और ग्राउंड फ्लोर पर मलबे में दबा हुआ उसका शव बरामद हुआ है। विजय की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है वहीं विजय की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे