उत्तराखंड- सड़क पर पलटा पिकअप वाहन, एक की मौत, 6 लोग घायल

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जौनपुर ब्लाक के थत्यूड़-कांडा-जाख मोटर मार्ग पर रविवार रात एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया । हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 8 बजे की है। वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। वाहन में सवार सभी लोग थत्यूड़ भद्रराज देवता मेले से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी पिकअप वाहन वाहन कांडा जाख गांव से दो किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। घायलों को 108 व निजी वाहन से सीएचसी थत्यूड़ लेजाकर भर्ती कराया गया।
मृतक-
कांडा जाखगांव की प्रिया असवाल( 26) पत्नी जगत सिंह असवाल
घायल-
रीमा 18 वर्ष, पुत्री रणदीप ग्राम मथौली
शिवानी 17 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह निवासी कांडा जाख
सुनील 15 वर्ष पुत्र रण दीप
मनीष 15 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह
पायल 16 वर्ष पुत्री प्रताप सिंह
जसपाल 24 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह निवासी कांडा जाख
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे