उत्तराखंड के लिए बुरी खबर - आईटीबीपी के इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में कोहराम
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए बुरी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ निवासी आईटीबीपी के जवान की लेह लद्दाख में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। जवान के निधन के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत चौड़मन्या के नरेंद्र सिंह बसनायत लेह लद्दाख में तैनात थे। जवान के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. गुरुवार यानी आज जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है. जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया जाएगा.
चौड़मन्या निवासी नरेंद्र सिंह बसनायत श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत थे। वे इन दिनों ड्यूटी पर लेह लद्दाख में तैनात थे. बताया जा रहा है कि बीते दिनों एकाएक उनके सीने में दर्द हुआ. इसके बाद साथी आईटीबीपी के कर्मी उनको अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनके निधन की सूचना परिजनों को दी। नरेंद्र सिंह के निधन की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है । गुरुवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है। जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे