उत्तराखंड- मामूली कहासुनी में दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी को भी किया अधमरा
पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां तहसील डीडीहाट मुख्यालय के निकटवर्ती घोरपट्टा क्षेत्र ननपापों गांव में मामूली कहासुनी में दुकानदार की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां तहसील डीडीहाट मुख्यालय के निकटवर्ती घोरपट्टा क्षेत्र ननपापों गांव में मामूली कहासुनी में दुकानदार की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है की अपने पति को बचाने के दौरान पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के ननपापों गांव निवासी 48 वर्षीय प्रह्लाद सिंह पुत्र धनराज सिंह की घोरपट्टा में परचून की चलाते है। बीते शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे अटलगांव निवासी सोहन लाल पुत्र गणेश राम उनकी दुकान पर पहुंचा और प्रह्लाद से 30 रुपये मांगने लगा तो उसने मना कर दिया। जिससे गुस्साए सोहन लाल ने पास में पड़े डंडे से प्रह्लाद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस बीच बचाव करने के दौरान प्रह्लाद की पत्नी कलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। उनके सिर, पीठ, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंच गये और प्रह्लाद को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पत्नी को में प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सोहन मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। मृतक प्रह्लाद के भाई महिपाल सिंह की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सोहन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोबन राम को हिरासत में ले लिया है। राजस्व पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे