उत्तराखंड | नदी में बहने से महिला की मौत, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड | नदी में बहने से महिला की मौत, परिवार में कोहराम

suicide

पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आई है , थाना नाचनी क्षेत्र में रामगंगा नदी के तेज बहाव में बहने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला।


 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आई है , थाना नाचनी क्षेत्र में रामगंगा नदी के तेज बहाव में बहने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला।

 

मिली जानकारी के मुताबिक कुन्दन राम निवासी भैंसखाल, थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ को सूचना दी कि उनकी माता कौशल्या देवी उम्र 73 वर्ष घर से कहीं जाते समय पैर फिसलने के कारण नदी में बह गई है।

 

थानाध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की खोजबीन शुरू की। इसी बीच स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने खेचुवां गांव को जाने वाले रास्ते के समीप नदी में एक शव दिखने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्राली से शव को रेस्क्यू किया। पुत्र कुंदन ने शिनाख्त करते हुए शव को अपनी मां कौशल्या देवी का बताया। रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप  दिया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे