पिथौरागढ़ में कोविड वार्ड में मरीजों से मिले CM तीरथ, कहा- मरीजों को दी जा रही है सभी सुविधाएं

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

पिथौरागढ़ में कोविड वार्ड में मरीजों से मिले CM तीरथ, कहा- मरीजों को दी जा रही है सभी सुविधाएं

Tirath

रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिथौरागढ़ के बेस चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड वार्ड में मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।


 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिथौरागढ़ के बेस चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड वार्ड में मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मरीजों से मलाकात के बाद कहा कि मरीजों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उत्तराखंड को कोरोना मुक्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

गांवों में संक्रमण को रोकने के लिए निगरानी समिति को मजबूत किया जा रहा है और स्वास्थ्य किट बांटे जा रहे हैं। विभागीय और आउटसोर्सिंग से रिक्त पदों को भरा जा रहा है साथ ही दवाइयों की कमी को भी दूर किया जा रहा है। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे