बड़ा हादसा - यहां गहरी खाई में गिरी बस, नवजात शिशु सहित चार की मौत

बैतड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में एक बस ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, मृतकों में दो दिन का नवजात बच्चा भी शामिल है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात्रि महेंद्रनगर के बैतड़ी को आ रही पवन दूत प्राइवेट लिमिटेड की बस खसरे खान नाम स्थान पर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बैतड़ी के 45 वर्षीय जयमती बोहरा, 26 वर्षीय कमला बोहरा, उनके दो दिन के नवजात शिशु और 22 वर्षीय सहदेव बोहरा की मौत हो गई।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे