उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी की बातें सही साबित हो रही है और यहां विकास की नई गंगा बह रही है- नड्डा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी की बातें सही साबित हो रही है और यहां विकास की नई गंगा बह रही है- नड्डा

jp


 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित किया।

 

नड्डा ने अपने संबोधन में कहा- आज जब हम चुनाव की बेला में जा रहे हैं, तो हमें ये याद रखना चाहिए कि वीरों को न्याय दिलाने और 40 साल से कांग्रेस द्वारा दिये जा रहे धोखे से न्याय दिलाने यानी OROP का काम प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किया गया।

 

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इस शताब्दी का तीसरा दशक, उत्तराखंड के विकास का दशक होगा।  मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री द्वारा कही गई ये बातें धरती पर दिख रही हैं और विकास की नई गंगा बह रही है। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड में भी सबसे आगे खड़ा हुआ है।

नड्डा ने आगे कहा- इस चुनाव में एक तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के दर्द को समझा है, जिन्होंने उत्तराखंड को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिन्होंने उत्तराखंड के युवाओं की आकांक्षाओं को पंख लगाने का काम किया, जिन्होंने महिलाओं को ताकत देकर उनका सशक्तिकरण किया है, जिन्होंने उत्तराखंड को मुख्यधारा में लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।  दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक आपको धोखा दिया है, जिन्होंने घोटाले किए, जिन्होंने आपके विकास में रोड़ा अटकाकर आपको विनाश की तरफ धकेला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11.30 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचा दिया है।  जिनमें से उत्तराखंड में 12 लाख घरों तक और अकेले पिथौरागढ़ में ही 2.40 लाख घरों तक हर घर नल, हर घर जल पहुंचाया गया है।

नड्डा ने कहा कि आप लगातार तीसरी बार उत्तराखंड से 5 के 5 सांसद भाजपा के जीताकर भेजेंगे और मोदी जी के नेतृत्व में भारत 2028 तक विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बन जाएगा। आपको बता दें कि अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय टम्टा का मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि इस बार यहां कौन बाजी मारता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे