उत्तराखंड में तबाही मचा सकती है बारिश! इन 8 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, सतर्क रहें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड में तबाही मचा सकती है बारिश! इन 8 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, सतर्क रहें

Rain

उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।आज और कल भारी बारिश होने की आशंका को लेकर कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। गढ़वाल मंडल के 2 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 29 जून को मानसून के उत्तराखंड में सक्रिय होने के बाद से ही राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है। 

उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।आज और कल भारी बारिश होने की आशंका को लेकर कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। गढ़वाल मंडल के 2 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। 
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के अनेक जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों से इस दौरान सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है। 
भारी बारिश की चेतावनी को तमाम जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी रहेगी। 
कमाऊं के जिन जिलों में अवकाश घोषित किया गया है, उनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले शामिल हैं। 
गढ़वाल मंडल के कई जिलों में भी भारी से भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है, इसे देखते हुए पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों में पहली से बारहवीं तक तक सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों को बंद रखा गया है। यहां भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे