आज पुर देश में मोदी ज्यू को नौम छ और कांग्रेस को नामो निशान खत्म हैजो- धामी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

आज पुर देश में मोदी ज्यू को नौम छ और कांग्रेस को नामो निशान खत्म हैजो- धामी

Dhami

मोदी ज्यू ले घर-घर गैस का कनेक्शन दिन को कोम करि रा। मुफ़्त राशन का दगड़ि आज किसानों के लेगे पैस मिलन रो। आज पुर देश में मोदी ज्यू को नौम छ और कांग्रेस को नामो निशान खत्म हैजो।


 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नाचनी, पिथौरागढ़ में लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अजय टम्टा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अपने पहाड़ी अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ज्यू ले ए उत्तराखण्ड भौत कोम करि राख। डबल इंजन की जू सरकार छ वीक वीले उत्तराखण्ड का विकास खन नई रफ़्तार मिली। श्री अजय टम्टा ज्यू ले सांसद तौर पर अल्मोड़ा लोकसभा में भौत विकास का कोम कर राखि। प्रधानमंत्री मोदी ज्यू के तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनूना लीजि आज हमर हर आदमी तैयार छ। मोदी ज्यू जीत निश्चित छ यो सब लोगन के लेगे पत छ। उत्तराखण्ड बैठि लेगे हम पांच सीटों पर कमल खिलने की थे तैयार छों।

मैं आप सबुन लोगन बीच जब ले उ छू मैं एस लागन कि मैं आपन घर-परिवार में आ रयु। यो कि सभै जनता ले जू मैं के प्यार दिरा मैं वी की थे हाथ जोड़ बेरि प्रणाम-आभार करछु। जनता-जनार्दन को एक-एक वोट कमल फूल में जन तय छ और इन वोटों ले हमर प्रधानमंत्री ज्यू और मजबूत होला। 19 तारीख का दिन सभै लोगन ले कमल को बटन जरूर दबुन छ। 19 तारीख का दिन सभै लोगन ले पैली वोट दिन छ फिर वीक बाद जलपान करन छ। मोदी ज्यू का प्रधानमंत्री बनन का बाद आज भारत नोम अगिल के बढ़ रो और पूछ हेरे। भारत आज शक्तिशाली देशों में शामिल हेगी। जब कोरोना की बीमारी आ तब बिना भेद भाव और बिन पैसा लिया मोदी ज्यू ले जनता खन वैक्सीन दिन को कौम करि रा। आज केंद्र सरकार बैठि जतुक पैस भेजी जो उती पैस जनता तक पूजि जो, व्यवस्था आब पारदर्शी है गे छी।

मोदी ज्यू ले घर-घर गैस का कनेक्शन दिन को कोम करि रा। मुफ़्त राशन का दगड़ि आज किसानों के लेगे पैस मिलन रो। आज पुर देश में मोदी ज्यू को नौम छ और कांग्रेस को नामो निशान खत्म हैजो।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हम प्रदेश के युवाओं के हित मे नकल विरोधी कानून ले कर आए, नकल विरोधी कानून एक ऐसा कानून है जिसने हमारे प्रदेश के युवाओं में एक नई चेतना लाने का काम किया है। हमने राज्य के अंदर जनता से चुनाव से पहले UCC का जो वादा किया उसे हमने पूरा करते हुए उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता का विधेयक पास किया। हमने प्रदेश के अंदर सख़्त धर्मांतरण कानून लागू किया है इसके साथ ही प्रदेश में कही दंगे न हो इसके लिए भी हमने दंगा रोधी कानून बनाया है। हमारी सरकार ने प्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% का क्षैतिज आरक्षण देने का काम किया है। इसके साथ ही हमने राज्य आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण का विधेयक पास कर दिया है। पहले प्रदेश में अगर किसी परिवार में दो बुजुर्ग होते थे तो उनमें से सिर्फ एक को ही पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमने दोनों बुजुर्गों के लिए पेंशन की व्यवस्था की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे