उत्तराखंड - ब्रेक नहीं लगने से सड़क पर पलटी कार, एक युवक की मौत,बहन और भांजा घायल
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ में बुधवार शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पनार- गंगोलीहाट सड़क पर टिम्टा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई । दुर्घटना में कार चालक युवक की मौत हो गई जबकि युवक की बहन और भांजा घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, निगल्टी निवासी 24 वर्षीय देवेंद्र सिंह बुधवार शाम अपनी बहन को छोड़ने के लिए रस्यूड़ा जा रहे थे। टिम्टा के पास ब्रेक नहीं लगने से गाड़ी पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान देवेंद्र गाड़ी के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें कार के नीचे से निकला। जिला अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
कार में सवार देवेंद्र सिंह की बहन पुष्पा देवी और चार साल का बेटा वीरा घायल हो गए। दोनों का इलाज जारी है। दुर्घटना में युवक की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे