उत्तराखंड- इस जिले में कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक, जानिए वजह

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ में पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी विभागों के अधिकरियों और कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है।
जिले में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी आने वाले कुछ दिनों तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे। डीएम रीना जोशी ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
बता दें कि पिथौरागढ़ में आगामी 11 अक्तूबर को पीएम मोदी का दौरा पर प्रसितावित है। दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को पीएम को दौरे की तैयारियों की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण भी किया था। सत्ताधारी पार्टी भाजपा पदाधिकारी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने ते लिए जुट गए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे