उत्तराखंड - दो भाईयों ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

उत्तराखंड - दो भाईयों ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

murder

रुद्रप्रयाग जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। केदारघाटी के बेडूला गांव में गुरुवार को दो भाईयों ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पिता की हत्या करने के बाद उन्होंने पिता का शव नदी किनारे ले जाकर जला दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है


 

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रप्रयाग जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। केदारघाटी के बेडूला गांव में गुरुवार को दो भाईयों ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। 

 

आरोप से बचने के लिए हत्या करने के बाद उन्होंने पिता का शव नदी किनारे ले जाकर जला दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग जल चुके शव को बरामद किया है. पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों ने अपने पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली । आरोपी ने कहा उसके पिता बहुत ही क्रूर थे बचपन से ही अपनी दो बेटियों समेत चारों बच्चों को अक्सर पीटा करते थे । बिना बात के ही कभी सिर पर डंडा मार देते तो कभी हाथ पैरों मे बचपन से लेकर आज तक पिता का दुलार  क्या होता है उन्होंने देखा ही नही। हर छोटी बात पर केवल मार ही पड़ती थी।  मार खाने से परेशान होकर वो 15 साल की उम्र में ही मुंबई चला गया। वहां नौकरी कर वो अपना पेट भर रहा था।

 

 कहा कि पिता की क्रूरता की वजह से सालों पहले मां और बहनें भी छोड़कर चली गई। बहनों ने खुद ही अपनी शादी कर ली। गांव से भी पिता का कोई संपर्क नहीं था। वह गांव से दूर घाट किनारे कच्चा घर बनाकर रह रहे थे। आरोपी ने बताया दो दिन पहले ही वह घर आया था।  बुधवार रात पिता से  किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वो गाली गलौज करने लगे जिससे गुस्से में आकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। दोनों भाईयों से पूछताछ जारी है । शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे