केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में मृतकों की पहचान हुई, जांच के आदेश

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के केदारनाथ से मंगलवार को गरुण चट्टी के पास हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में तीन श्रद्धालु गुजरात और तीन चेन्नई के रहने वाले थे, जबकि पायलट की पहचान मुंबई निवासी अनिल सिंह के रूप में हुई है
मृतकों के नाम -
गुजरात के भावनगर की उर्वी बराड (25), कृत बराड (30), पूर्वा रामानुज (26) हैं. इनके अलावा चेन्नेई के अन्ना नगर की सुजाता (56), कला (50) और प्रेम कुमार (63) पायलट अनिल सिंह 57 साल मुंबई निवासी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने पाठा से उड़ान भरी थी और यह गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया ।हादसे का कारण मौसम का खराब होना बताया जा रहा है । हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा हैं।
इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तराखंड सिविल एवियेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने इस मामले में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। हादसे की वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे