केदारनाथ में भारी बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा बाबा का धाम, आने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
इस दौरान डीजीपी ने केदारनाथ धाम की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है। श्री केदारनाथ यात्रा आज के लिए रोकी गयी है। सभी यात्री सुरक्षित स्थानों व यात्रा पड़ावों में जहां हैं वहीं बने रहें और केदारनाथ धाम की ओर न आएं।
केदारनाथ धाम (उत्तराखंड पोस्ट) श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव कराने के उद्देश्य से श्री केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जयाजा लेने के लिए बुधवार को डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे।
इस दौरान डीजीपी ने केदारनाथ धाम की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है। श्री केदारनाथ यात्रा आज के लिए रोकी गयी है। सभी यात्री सुरक्षित स्थानों व यात्रा पड़ावों में जहां हैं वहीं बने रहें और केदारनाथ धाम की ओर न आएं।
केदारनाथ में मौसम की स्थिति ऐसी नहीं है कि तीर्थयात्री यहां रुक सकें, इसलिए केदारनाथ धाम में मौजूद सभी तीर्थयात्रियों को वापस भेज दिया गया है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि कल के लिए एडवाइजरी का इंतजार करें क्योंकि आज भी भारी बर्फबारी की संभावना है।
इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने फाटा से श्री केदारनाथ जाते हुए रास्ते में सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से उनकी यात्रा का अनुभव जाना।
डीजीपी ने श्री केदारनाथ धाम में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस व्यवस्था की समीक्षा कर निर्देश दिये गये कि हमारे स्तर से ऐसी व्यवस्था बने कि किसी भी यात्री को परेशान न होना पड़े। हमें भीड़ नियन्त्रण के साथ ही आये यात्रियों को रिलीफ भी देना है। उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाना है। श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड पुलिस की थीम "मित्रता सेवा सुरक्षा" की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
इसके साथ ही धाम में तैनात पुलिस बल से संवाद कर उनके रहने, खाने आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।वर्तमान में जारी मौसम संबंधी अलर्ट के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी के निर्देश दिए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे