उत्तराखंड में गुलदार का आतंक- यहां दरवाजा तोड़ घर में घुसा गुलदार, सो रही महिला पर मारा झपट्टा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक- यहां दरवाजा तोड़ घर में घुसा गुलदार, सो रही महिला पर मारा झपट्टा

leopard


रुद्रप्रयाग ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में गुलदार का आतंक खत्म होने नाम नहीं ले रहा है। रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धान्यों गांव में स्थित एक घर में घुसकर गुलदार ने महिला पर हमला किया है।  महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तयमुनि में भर्ती कराया गया है।

घटना मंगलवार सुबह 3.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय कुशला देवी पत्नी नत्थी लाल अपने कमरे में सोई हुई थी। इस दौरान गुलदार दरवाजा तोड़ घर में घुसा और महिला पर झपटा मारा खींचकर बाहर लेकर जाने लगा। महिला की चीख सुन पति की नींद टूटी। महिला के पति ने वहां मौजूद लाठी से गुलदार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।  

जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया। महिला के नाक और माथे पर गुलदार ने नाखून से हमला किया है।  उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तयमुनि में भर्ती कराया गया है।  घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे