केदारनाथ धाम में PM मोदी ने किया आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण, किए बड़े ऐलान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ धाम में PM मोदी ने किया आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण, किए बड़े ऐलान

Modi Kedarnath

शुक्रवार को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा भी की। पीएम मोदी ने श्री केदारनाथ धाम में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।


 

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा भी की। पीएम मोदी ने श्री केदारनाथ धाम में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इन योजनाओं में संगम घाट का पुनर्विकास, रेन शैल्टर शेड, प्राथमिक चिकित्सा एवम् पर्यटन सुविधा केन्द्र, मंदाकिनी आस्थापथ पंक्ति प्रबंधन, मंदाकिनी वाटर एटीएम एवम् मंदाकिनी प्लाजा का निर्माण शामिल है। इसके अलावा प्रशासनिक कार्यालय, अस्पताल भवन, संग्रहालय परिसर, सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन आदि का शिलान्यास भी किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि सदियों बाद अब इन शहरों को गौरव वापस मिल रहा है। उन्होंने केदारनाथ आपदा का भी जिक्र किया। इस दौरान वह भावुक हो गए।

नीचे क्लिक कर सुनिए पीएम मोदी की स्पीच-

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे