केदारनाथ धाम में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी, मुख्यमंत्री धामी बोले- सबको सुरक्षित निकाल लेंगे

केदारघाटी में उपजे इन हालात के कारण नेटवर्क की समस्या रहने व यात्रा पर आए लोगों के परिजनों का आपस में सम्पर्क न होने के कारण पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यात्रियों व आम-जनमानस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं।
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ धाम में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए आज दूसरे दिन रेस्क्यू जारी है। बुधवार देर शाम को बादल फटने से केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे यात्रियों का हेलिकॉप्टर एवं रेस्क्यू टीमों (एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन, जिला पुलिस) के सहयोग से रेस्क्यू किया गया है।
केदारघाटी में उपजे इन हालात के कारण नेटवर्क की समस्या रहने व यात्रा पर आए लोगों के परिजनों का आपस में सम्पर्क न होने के कारण पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यात्रियों व आम-जनमानस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस के कंट्रोल रूम के नम्बर 7579257572 व पुलिस कार्यालय में व्यवस्थित लैंडलाइन नम्बर 01364-233387 को हेल्पलाइन नम्बर के तौर पर शुरू किया गया है। इन नम्बरों के व्यस्त रहने पर आपातकालीन नम्बर 112 पर काॅल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
शाम तक सभी को निकाल लेंगे- धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान पर कहा- पूरे उत्तराखंड में राहत-बचाव अभियान जारी है, सभी विभाग अलर्ट पर हैं। मैं खुद भी लिनचोली और गुप्तकाशी गया था। अब तक 5000 लोगों को बचाया गया है, लगभग 1000 लोग धाम पर है, अगर मौसम सही रहता है तो शाम तक लोगों को निकाल लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने मदद का आश्वासन दिया है, हेलिकॉप्टर भी भेजा गया है। गृह मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी लगातार हमारे संपर्क में हैं, केंद्र सरकार से हम संपर्क में हैं। हम हर एक श्रद्धालु की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आज मौसम ठीक, बारिश नहीं
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया- पूरे प्रदेश में मौसम ठीक है, कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है। आज और कल उत्तरकाशी में हल्की बारिश हो सकती है। गौरीकुंड और केदारनाथ के बीच यातायात प्रभावित हुआ है, बाकी सभी रास्ते खुले हैं। केदारनाथ में सभी लोग सुरक्षित हैं... लिनचोली और भीमबली में करीब 500 लोग हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है। 4 हेलीकॉप्टर कार्य पर लगे हैं, आज हमें भारत सरकार से एक MI17 हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर मिला है। MI17 हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से 15 लोगों को निकाला लेकिन फिर बादलों के कारण हेली बचाव बाधित हो गया... हमारा प्रयास है कि बादल छंटने पर आज ही लोगों को निकाल लिया जाएगा... SDRF, NDRF, जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं... केदारनाथ मार्ग पर कहीं भी किसी के दबे होने की सूचना नहीं है, अफवाहों पर ध्यान न दें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे