उत्तराखंड- खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 4 घायल, एक ही परिवार के लोग थे वाहन में सवार
गुरुवार सुबह करीब 6 बजे चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK13A 4341 दुर्घनाग्रस्त होने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली वो राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े।
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार सुबह करीब 6 बजे चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK13A 4341 दुर्घनाग्रस्त होने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली वो राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े।
इसी दौरान उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ को दुर्घटना की जानकारी दी। चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिलते है राहत और बचाव दल तुरंत दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुए।
तत्काल डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने दुर्घटना का शिकार हुए 6 लोगों का रेस्क्यू किया। दुर्घटना में कल्पेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल उम्र 58 वर्ष की मौत हो गई। आरती पुत्री जीतपाल उम्र 24 वर्ष की भी दुर्घटना में मौत हो गई है। जीतपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र 50 वर्ष, बुद्धि लाल पुत्र हीरू लाल उम्र 70 वर्ष, देवेश्वरी देवी पत्नी जीतपाल उम्र 45 वर्ष और आरती पुत्री जीतपाल उम्र 27 वर्ष घायल हुए हैं। वाहन में सवार सभी लोग ग्राम डुंगरी गांव के निवासी हैं, ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे