उत्तराखंड | गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित मैक्स, वाहन सवार 2 लोगों की मौत 3 घायल

जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब पांच बजे की है। वाहन में पांच स्थानीय लोग सवार थे। तिलवाड़ा-रतनपुर घेघड़खाल लिंक मार्ग पर मैक्स वाहन तिलवाड़ा से रतनपुर की ओर जा रहा था।
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार 3 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब पांच बजे की है। वाहन में पांच स्थानीय लोग सवार थे। तिलवाड़ा-रतनपुर घेघड़खाल लिंक मार्ग पर मैक्स वाहन तिलवाड़ा से रतनपुर की ओर जा रहा था।
रतनपुर के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वाहन बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचीं।
एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर वाहन सवार लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें ऊपर सड़क पर लेकर आए, इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे