उत्तराखंड- यहां पहाड़ी से गाड़ी के ऊपर गिरा पत्थर, दो लोगों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

उत्तराखंड- यहां पहाड़ी से गाड़ी के ऊपर गिरा पत्थर, दो लोगों की दर्दनाक मौत

GGGGGGGGGGGGG


 

रुद्रप्रयाग ( उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा में  बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से बदरीनाथ से लौट रहे दो प्रवासी भारतीय श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयार्क में रहने वाले नौ प्रवासी भारतीय श्रद्धालु बदरीनाथ धाम से भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर टेम्पो-ट्रैवलर से ऋषिकेश लौट रहे थे। बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नरकोटा में पहाड़ी से एक बड़ा वोल्डर सीधे वाहन के ऊपर आ गिरा। पत्थर इतना बड़ा था कि वाहन की छत तोड़कर अंदर घुस गया।

 

जिससे वाहन में सवार अमित सिकधर(62) और बुद्धदेव मजूमदार(74) निवासी न्यूयार्क, अमेरिका गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे