उत्तराखंड | CM धामी ने किया केदारघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने इसके अलावा केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क एवं अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान की समीक्षा एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। इसे साथ ही सीएम ने प्रभावित व्यक्तिओं से भी बात भी की।
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अतिवृष्टि से प्रभावित केदारघाटी क्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इसके अलावा केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क एवं अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान की समीक्षा एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। इसे साथ ही सीएम ने प्रभावित व्यक्तिओं से भी बात भी की।
सीएम धामी ने जीएमवीएन अतिथि गृह में स्थानीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हर यात्री और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा को दोबारा शुरू करने में स्थानीय लोगों का सहयोग लेने के दिए निर्देश दिए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे