उत्तराखंड - नदी में गिरा तीर्थ यात्रियों से भरा वाहन , एक की मौत
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बाबा केदार के दर्शन को जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरा बोलेरो वाहन गौरीकुंड के पास अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में समा गया।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि वाहन में 14 लोग सवार थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के मुताबिक अब तक 13 वाहन सवारों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। घटनास्थल पर अब भी सर्च अभियान जारी है। वाहन में यूपी, कोलकाता, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के यात्री सवार थे बताए जा रहे हैं
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे