उत्तराखंड - कार खाई में गिरी, महिला फार्मासिस्ट की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रप्रयाग से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है । -गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन बुधवार को खाई में गिर गया। हादसे में महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि की निवासी 42 वर्षीय कुशमलता पत्नी राजीव कुमार आज बुधवार की सुबह करीब 9:45 बजे श्रीनगर से अपने वाहन मे सवार होकर अगस्त्यमुनि की ओर जा रही थी।बताया जा रहा है कि वाहन को महिला खुद चला रही थी। जैसे ही उनका वाहन रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा।
इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर महिला को सड़क तक पहुंचाया तथा 108 के जरिए तुरंत अस्पताल भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला उखीमठ के परकंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थीं जिनकी मौत के बाद से उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे