हल्द्वानी से दुखद खबर – यहां नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी से दुखद खबर – यहां नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम

sucides


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां लालकुआं  वार्ड नंबर 1 निवासी नव विवाहिता की प्लेटलेट्स कम हो जाने के चलते दर्दनाक मौत हो गई, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर एक निवासी श्रमिक विक्रम कश्यप की पुत्री कुमकुम कश्यप उम्र 23 वर्ष का डेढ़ वर्ष पूर्व बरेली में विवाह हुआ था कुमकुम नवरात्रि पर्व के मौके पर मायके आई हुई थी।

बताया गया है कि मायके आने के बाद अचानक कुमकुम को बुखार की शिकायत हुई, जांच करने पर टाइफाइड होने की पुष्टि  हुई जिसके बाद उपचार शुरू किया गया । लेकिन बुखार कम नहीं हुआ  दो दिन पूर्व कुमकुम को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां प्लेटलेट्स की जांच करने पर वह बहुत ही कम पाई गई, लगातार प्लेटलेट्स गिर जाने से शनिवार दोपहर को कुमकुम की दर्दनाक मौत हो गई

उसकी मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, वहीं उसके बरेली स्थित ससुराल में भी शोक की लहर व्याप्त हो गई, देर शाम परिजन मृतका का शव लेकर उसके ससुराल को रवाना हो गये।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे