हल्द्वानी से दुखद खबर- यहां मैकेनिक के सिर पर गिरा सिलेंडर, दर्दनाक मौत

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां सिंधी चौराहा स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में गुरुवार को मैकेनिक के सिर पर सिलेंडर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को किच्छा निवासी टेक्नीशियन सिंधी चौराहा स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में फ्रिज सही करने आया था । इसी दौरान जैसे ही वह दुकान से बाहर निकला था कि अचानक दुकान के दो मंजिले में क्लैम्प के सहारे पहुंचाया जा रहा सिलिंडर सीधा मैकेनिक के ऊपर गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दुकान के कर्मचारी मैकेनिक को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मैकेनिक की पहचान किच्छा निवासी 42 वर्षीय लालता प्रसाद के रूप में हुई है। फ्रिज मैकेनिक के घर में जैसे ही मौत की खबर पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया और बड़ी तादाद में लोग किच्छा से हल्द्वानी पहुँच गए। परिजनों ने मिठाई कारोबारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाएं। पुलिस के पास पहुंचे परिजनों ने कहा कि दुकान स्वामी के लापरवाही की वजह से विक्की मैकेनिक की मौत हुई है। उन्होंने पुलिस से उन्हें न्याय दिए जाने की गुहार लगाई है।
विवाद बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जैसे-तैसे हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने बताया कि मैकेनिक के परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे