उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां आकाशीय बिजली गिरने से 300 से अधिक बकरियों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां आकाशीय बिजली गिरने से 300 से अधिक बकरियों की मौत

LIGHTNING

उत्तरकाशी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 300 से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत हो गई।


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 300 से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बार्सू क्षेत्र के ग्रामीणों की बकरियां गर्मी शुरु होते ही मैदान से पहाड़ी क्षेत्र की ओर आती हैं। ग्रामीण रामभगत सिंह, प्रथम सिंह और संजीव सिंह की करीब 1000-1200 बकरियां शनिवार की देर शाम मैदानी क्षेत्रों के जंगलों से पहाड़ी क्षेत्रों में आ रही थी।

 

शनिवार रात को वह डुंडा के खट्टूखाल के समीप मथानाऊ तोक में पहुंचे थे। रात करीब 9 बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 350 बकरियों की जलकर मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बिजली गिरने और बकरियों की मौत की सूचना भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत को दी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन विभाग को घटना से अवगत कराया।

 

तहसीलदार डुंडा प्रताप ‌सिंह चौहान ने कहा आसमान से बिजली गिरने की वजह से बकरियों की मौत की सूचना मिली है । रविवार सुबह क्षति का आंकलन व मौत के कारणों की जानकारी के लिए प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे