उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां नदी में डूबने से दो युवकों की संदिग्ध मौत, परिवार में कोहराम
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले से दुखद घटना की खबर सामने आई है। भीमताल की चाफी नदी में डूबने से दो युवकों की संदिग्ध मौत हो गई है।दोनों युवक शुक्रवार से लापता थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकार के मुताबिक भीमताल के सौन गांव निवासी 16 वर्षीय अभिषेक ब्रजवासी और 21 वर्षीय करन सिंह बिष्ट शुक्रवार से लापता थे। दोनों को कुछ लोगों ने स्कूटी में जाते देखा था। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोनों युवक कलसा नदी के किनारे पड़े हुए मिले।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से दोनों को भीमताल सी.एच.सी.सेंटर पहुंचाया चिकित्सकों ने प्राथमिक चैक अप के दौरान ही दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना से मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लेकिन मौके से पड़ोसी की स्कूटी और मृतक के मोबाइल गायब होने से कई सवाल खड़े हो गए प्रथम दृष्टया पुलिस युवकों की मौत नदी में डूबना मान रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा स्कूटी और मोबाइल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे