गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए 18 वर्षीय युवक की अचानक मौत, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए 18 वर्षीय युवक की अचानक मौत, परिवार में कोहराम

sucides


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) चारधाम यात्रा के लिए मुंबई से आए एक 18 वर्षीय युवक की गंगोत्री धाम से लौटते वक्त अचानक मौत हो गई।  युवक की पहचान मंथन कासट(18) पुत्र मनोज कासट के रूप में हुई है। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने अपने माता पिता और भाई सहित 20 लोगों के साथ गंगोत्री धाम की यात्रा पर आया था और वह लोग गंगोत्री दर्शन कर लौट रहे थे कि अचानक कोपांग के पास अचानक युवक की तबीयत खराब हुई और वो बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार ब्रेन हैमरेज के कारण युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पहले से बीमार रहता था।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे