हल्द्वानी - यहां स्कूल वैन में अचानक लगी आग, मौके पर मची चीख-पुकार
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। कालाढूंगी रोड में मंगलवार दोपहर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके में पहुँच दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि वैन में उस समय बच्चे सवार नहीं थे। स्कूल वैन खाली थी। स्कूल वैन में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। सिटी मजिस्ट्रेट ने आरटीओ को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे