उत्तराखंड- अंगीठी के धुएं से 4 साल की मासूम की मौत, मां गंभीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड- अंगीठी के धुएं से 4 साल की मासूम की मौत, मां गंभीर

angithi


 

नई टिहरी( उत्तराखंड पोस्ट) नई टिहरी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में  ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी का धुआं चार साल की बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ। दम घुटने से मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अहमदनगर निवासी गणेश पालवे सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं और उनका परिवार कोटीकॉलोनी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में रहता है। गणेश पालवे अस्वस्थ होने के कारण उपचार के लिए देहरादून गए हुए थे।

 

बताया गया कि 16 जनवरी की शाम उनकी पत्नी मोनिका गणेश पालवे (37) ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई और रात में उसे कमरे के अंदर ही छोड़ दिया। अगली सुबह करीब 10 बजे तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। अंदर बिस्तर पर मोनिका पालवे और उनकी चार वर्षीय बेटी आर्य गणेश बेहोशी की हालत में पड़ी मिलीं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची आर्य को मृत घोषित कर दिया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

 

कोतवाली निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि कमरे की तलाशी ली गई है, लेकिन वहां कोई विषाक्त पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला। कमरे में अंगीठी मिली है। प्रथम दृष्टया आशंका है कि अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से बच्ची की मौत हुई होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी नई टिहरी पहुंच गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे